Search News

इटौंजा टोल प्लाज़ा पर अव्यवस्थाओं का मकड़जाल,जनता परेशान

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 13, 2024

बीकेटी, लखनऊ

 लखनऊ जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 सीतापुर लखनऊ  के इटाौंजा मानपुर टोल प्लाज़ा पर अव्यवस्थाओं के आरोप लगे है।जिसको लेकर शुक्रवार को टोल प्लाजा में काम कर चुके पूर्व कर्मचारी हरीश तिवारी और किसान नेता राम प्रकाश सिंह ने आक्रोश जताकर सरकार से निष्पक्ष जांच और लापरवाहों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।राम प्रकाश सिंह ने कहा कि टोल प्लाज़ा पर स्थानीय लोगों से भी टोल वसूला जाता है,प्लाजा के निकट अवैध रूप से सब्जी मंडी संचालित है,जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हुआ करती है लेकिन एनएचएआई और संबंधित प्रोजेक्ट का संचालन करने वाली कंपनी के उच्च अधिकारियों का ज़रा सा भी ध्यान इन मामलों पर नही पड़ रहा है,शायद बड़ी घटना का इंतज़ार इन संबंधित लोगों को है। उन्होंने कहा कि टोल वसूलने वाली कंपनी के द्वारा न तो समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाती है और लखनऊ से सीतापुर के बीच सिर्फ़ एक एंबुलेंस है,जो खैराबाद टोल पर खड़ी रहती है,अगर लखनऊ क्षेत्र में कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है तो पेट्रोलिंग गाड़ी के द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा जाता है जोकि एक जांच का विषय है।पूर्व कर्मचारी हरीश तिवारी ने बताया कि हाईवे के किनारे नौकरी कर रहे एक भी टोलकर्मी का बीमा कंपनी द्वारा नहीं कराया गया है इतना ही नहीं सड़क हादसों से निपटने के लिए टोल पर पर्याप्त व्यवस्थाएं तक नहीं हैं।उन्होंने कहा कि इटौंजा टोल प्लाजा पर क्रेन,एंबुलेंस की सुविधा समय पर नहीं उपलब्ध होती है क्योंकि यहां पर न तो क्रेन है और न ही एंबुलेंस है।टोल कलेक्शन प्वाइंट पर मार्शलों की तैनाती नही है,कर्मचारियों की पर्याप्त तैनाती नही है,ओवरलोड कंपाउंड नही बना है,ओवरलॉड रनिंग कांटा ख़राब है,सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे पर पीटीजेड कैमरे कही नही लगे है,इसके अलावा भी अन्य कई सुविधाएं कंपनी द्वारा नहीं उपलब्ध कराई जा रही है यहां पर अनियमिताओं का मकड़जाल फ़ैला हुआ है।प्रोजेक्ट का संचालन करने वाली कंपनी पर सड़क परिवहन,राजमार्ग केंद्रीय मंत्री से उन्होंने इस कंपनी पर निष्पक्ष जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।वहीं किसान नेता रामप्रकाश सिंह का कहना है कि यदि टोल प्लाज़ा पर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो एक सप्ताह बाद टोल प्लाजा पर वृहद धरना प्रदर्शन करेंगे।

Breaking News:

Recent News: