कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को लखनऊ में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस एसआईआर की प्रक्रिया के विरूद्ध अफवाह फैलाने का काम कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विपक्ष का जिस प्रकार आचरण था उससे बिहार का मतदाता बहुत गुस्से में था। विपक्ष के आचरण से पूरा देश गुस्से में है। एसआईआर की प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण होना चाहिए। मतदाता सूची से फर्जी नाम हटने चाहिए। युवा मतदाता व नये नाम मतदाता सूची में जुड़ने चाहिए। लेकिन इसके विरूद्ध अफवाह फैलाने का काम सपा, कांग्रेस, टीएमसी और राजद के लाेग लगातार कर रहे हैं। इससे इन्हीं पार्टियों का नुकसान होगा। जनता जागरूक है। घुसपैठिया हटेगा। असली मतदाता सूची में रहेगा। सभी बीएलओ से अपील है कि अपने कर्तव्य का पालन करें। विपक्ष के बहकावे में न आएं। हताश व निराश न हों कुछ समय का काम है। इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने का दायित्व उनके कंधाें पर हैं।
