Search News

कटरा बजार पुलिस के लिए पहेली बनी ब्लाइंड मर्डर केस

गोंडा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पुलिस कई मामलों में गिने-चुने घंटों में ही खुलासा कर सयानी पुलिस का तमगा लेने वा ली अपनी पुलिस ब्लाइंड मर्डर के मामलों में ना काम साबित हो रही है।खुलासे को कौन कहे शव की शिनाख्त कराने में ही वह औंधे मुंह गिर जाती है।इसके कारण जांच की पहली सीढ़ी च ढ़ने में ही उसके पांव लड़खड़ा जा रहे हैं।हाल ही में हुई कई घटनाओं में पुलिस का यह हाल सामने आया है,जिसके बारे में अफसर भी कुछ जवाब नहीं दे पा रहे हैं।दस महीने पहले जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में सड़क पर बोरे में एक बीस वर्षीय युवती का शव मिला था,इस मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को एसपी विनीत जायसवाल ने लाइन हाजिर कर दिया था।जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मंशापुरवा के निकट अज्ञात युवती की गला काटकर हत्या माम ले में पुलिस अब तक खु लासा करना तो दूर घटना के दस माह बाद तक शिनाख्त तक नहीं करा सकी है।बीते साल छह अक्टूबर 2024 को एक बीस वर्षीय युवती की बोरे में भरी लाश मिली थी। युवती की धारदार हथियार से गला काटकर की गई इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।इस ब्लाइंड मर्डर को लेकर अब इलाके में तरह तरह चर्चाए जोर पकड़ रही है वहीं पुलिस की नाकामी से थाने के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं इस मामले में पुलि स की ढीली कार्रवाई के चलते तत्कालीन प्रभा री निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को एसपी विनी त जायसवाल ने लाइन हाजिर कर दिया था।उ नकी जगह पांच नवंबर को एसपी विनीत जाय सवाल के काफी भरोसेमंद और तेज तर्रार माने जाने वाले इंस्पेक्टर राजेश सिंह को कटरा बा जार थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन थाने का प्रभार संभालने के तेरह महीने बीत जाने के बाद भी कटरा बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।इस असफलता से न केवल गोंडा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे
क़र रहे हैं,बल्कि एसपी के फैसले पर भी चर्चाएं शुरू हो गई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने गंभीरता से जांच नहीं की।कई संदि ग्धों से पूछताछ के बावजूद कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में देरी से जनता में असंतोष बढ़ रहा है,और पुलिस की विश्वसनीयता पर गंभीर सवा ल खड़े हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि घटना के दिन बाजार जा रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़े बोरे पर खून के धब्बे देखे,जिसके बाद पुलि स को सूचना दी गई थी पुलिस ने बोरे से शव निकाला,जिसमें एक युवती का शव था,जिसके गले पर गहरे घाव थे।युवती के शव का 72 घंटे बाद पोस्ट मार्टम कराये जाने पर भी उंगलियां उठ रही हैं।सूत्रों के मुताबिक युवती से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी।बहुचर्चित ब्ला ईंड मर्डर कांड के दस महीने बीतने के बाद भी कटरा बाजार थाने की पुलिस अभी तक खाली हाथ है।वहीं इंस्पेक्टर राजेश सिंह को थाने की जिम्मेदारी संभाले तेरह महीने बीत चुके हैं,लेकि न घटना का खुलासा तो दूर युवती के शव की शिनाख्त तक नहीं करा सके हैं।वही संबंधित थाना प्रभारी जल्द खुलासा किया जाएगा,का रटा-रटाया जवाब देकर चुप हो जाते हैं।

Breaking News:

Recent News: