Search News

गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: December 20, 2024

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत बीते 12 तारीख की रात्रि हबीबपुर इरम स्कूल के पास राजेश गौतम की गोली मारकर हत्या की गई थी और हत्या के बाद हत्यारोपी राकेश कालिया फरार हो गया था।आपको बता दें कि राजेश गौतम बतासा टिक्की का ठेला लगता था। हत्यारोपी और मृतक राजेश गौतम के बीच ठेलिया लगाने को लेकर हुआ था विवाद।राजू को गोली मारने वाले राकेश कालिया को ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय की टीम , पुलिस आयुक्त क्राइम टीम शिवानंद मिश्रा व पश्चिमी सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को किया गया गिरफ्तार। हत्यारोपी राकेश कालिया के साथ घटना में प्रयोग 12 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा 12 बोर (एलजी) कारतूस किया बरामद।गिरफ्तार हत्यारोपी राकेश कालिया (52) ने हत्या करने के बाद तमंचा हुआ खोखा कारतूस को पुराने हाईकोर्ट कचहरी के नाले में फेंक दिया था। ठाकुरगंज पुलिस टीम ने गोली मारकर हत्या करने वाले राकेश कालिया को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

Breaking News:

Recent News: