लखनऊ।शुक्रवार शमीम खान पत्नी दिलावर खान निवासी थाना ठाकुरगंज घास मंडी ने ठाकुरगंज पुलिस का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि पुलिस ने उनका खोया हुआ सामान सकुशल बरामाद कर उन्हे लौटा दिया है।आपको बता दें कि शमीम खान के मुताबिक जब वो अपने घर से नक्खास किसी काम से गईं थी और जब ऑटो मे वापस आ रही थी तभी उनका पर्स कहीं गुम हो गया था जिसमे पैसों के अलावा उनके ज़रूरी कागज़ात और ए टी एम कार्ड भी था जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल ठाकुरगंज पुलिस को दी पुलिस ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता का पर्स सामान साहित बरामाद कर एक घंटे के भीतर उनके सुपुर्द कर दिया जिसके लिए उन्होंने चौकी प्रभारी सूरज राठी, एस आई अमित कुमार , एस पीओ मो0 हसीब खान , अनिल गुप्ता और ठाकुरगंज पुलिस को धन्यवाद अदा किया पुलिस के साथ-साथ अहम रोल एस पीओ का रहता है 1999 से थाना ठाकुरगंज पुलिस का सहयोग कर रहे मो0 हशीब खाना व अनिल गुप्ता जो कि पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर दिन हो या रात हो बराबर चलते हैं इनके शरीर पर वर्दी नहीं है मगर यह वर्दी से भी ज्यादा काम करते हैं व कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करके इन लोगों का सम्मान किया जाए व उच्च अधिकारी से कुछ उनके लिए मजबूत व्यवस्था की जाए ताकि यह अपने कार्य को और जिम्मेदारी से करें करें