कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
धनबाद से एक बड़ा प्रशासनिक मामला सामने आया है, जहां कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPF) के पूर्व आयुक्त विजय कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारियों द्वारा बंगलों के नाम पर आवास भत्ते की अनियमित वसूली की गई। यह मामला अब कोयला मंत्रालय के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई के दायरे में आ गया है।जानकारी के अनुसार, विजय कुमार मिश्रा के साथ क्षेत्रीय और सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी कुमार आशुतोष, ए.के. सिन्हा और सचिन गोयल ने भी गलत ढंग से आवास भत्ता का लाभ उठाया। ये सभी अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर CMPF में तैनात थे और उन्हें अपने मूल कार्यस्थल पर वापस भेज कर अब अनियमित भुगतान की वसूली की जा रही है। कोयला मंत्रालय की विजिलेंस निदेशक मीणा कुमारी शर्मा के निर्देश पर इन अधिकारियों से पाई-पाई वसूली का आदेश दिया गया है। इस संबंध में संबंधित मूल नियोजन स्थलों को पत्र भेजकर भत्ते की रकम वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह मामला अफसरों के स्तर पर चल रही वित्तीय अनियमितताओं और जवाबदेही की गंभीरता को उजागर करता है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से अन्य विभागीय अधिकारियों को भी चेतावनी मिलेगी।