Search News

सड़क हादसे में डीसीएम चालक की मौत , जीएसटी टीम कर रही था पीछा

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लोहे से लदी एक डीसीएम का पीछा कर रही जीएसटी टीम की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि टीम के एक अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिल एरिया थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जीएसटी विभाग की टीम लखनऊ राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने लोहा लाद कर जा रही एक डीसीएम को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन को रोकने की बाजए तेज भगाने लगा। टीम ने वाहन का पीछा किया। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिल एरिया के कल्लू का पुरवा में टीम ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी आगे चल रहे डीसीएम से जा भिड़ा। इस दौरान  डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया और हादसे में उसके चालक वीरेंद्र निवासी कुर्री थाना बछरावां जनपद रायबरेली की मौत हो गई। वहीं, जीएसटी विभाग की कामर्शियल टैक्स अफसर आकांक्षा सिंह, दीवान प्रदीप कुमार व चालक संदीप कुमार घायल हो गए। सूचना पाकर मौके  पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। 

Breaking News:

Recent News: