Search News

धोखेबाज़ की घटना करने वाले अभियुक्त को जानकीपुरम पुलिस ने दबोचा...

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Gupta
  • Updated: December 7, 2024

  

लखनऊ थान।  जानकीपुरम मे वादी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था कि वादी से अभियुक्त द्वारा उसका आई फोन कुछ दिन के लिए मांगा गया था परन्तु वापस माँगने पर अभियुक्त उसके साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतारु था और तो और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी इसी मुकदमे की पड़ताल मे जुटी थाना जानकीपुरम पुलिस ने अभियुक्त समीर अहमद पुत्र हिसामुद्दीन को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है। जानकीपुरम पुलिस को अभियुक्त की तलाश मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा अभियुक्त की लोकेशन ट्रेक की गई जिसमे वो मुंबई मे था जिसपर थाना वाकोला मुम्बई से सम्पर्क स्थापित कर अभियुक्त को गिरफ्तार करवा कर नियमानुसार थाना जानकीपुरम लाया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त के पास से और भी फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बरामद हुए हैँ अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Breaking News:

Recent News: