Search News

फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या के मामले में कलीनगर के लेखपाल आक्रोशित, कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

फतेहपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

यूपी के फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या से कलीनगर के लेखपालों में गहरा आक्रोश है शुक्रवार को कलीनगर तहसील परिसर में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष वृंदावन और तहसील मंत्री गजेन्द्र कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करके विरोध जताया परिसर में जुटे कर्मचारियों ने प्रशासनिक रवैये पर गंभीर सवाल उठाते हुए कड़ा असंतोष व्यक्त किया धरने में शामिल लेखपालों ने कहा कि सुधीर कुमार पर एसआईआर संबंधी कार्य का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था निरंतर मानसिक तनाव ने उन्हें इस हद तक तोड़ दिया कि उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया कर्मचारियों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा न मानते हुए कहा कि सहकर्मी को इतनी मानसिक प्रताड़ना दी गई कि वह टूट गया यह सुसाइड नहीं, मजबूरी में उठाया गया कदम है जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती,संघर्ष जारी रहेगा लेखपाल संघ ने घटना को प्रशासनिक खामियों तथा अनुचित दबाव का परिणाम बताया संघ प्रतिनिधियों ने एडीएम महिपाल सिंह को ज्ञापन देकर बताया है कि दोषी अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी,मृतक परिवार को आर्थिक सहयोग व पारिवारिक सदस्य को नौकरी, सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग उठाई है संघ ने चेताया कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन आगे जारी रखा जाएगा।

Breaking News:

Recent News: