कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर की प्रमुख समस्याओं काे दूर करने की मांग काे लेकर शहरवासियाें ने आज फर्रुखाबाद विकास मंच के बैनर तले जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सजंय बंसल को साैंपा और समस्याओं के निराकरण की मांग की। शहरवासियाें ने ज्ञापन में फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर सभी रेलगाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित करने की भी मांग की है। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भैयन मिश्रा, मुकेश सक्सेना, आलोक और राकेश आदि की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि शहर में आवारा जानवरों और कुत्तों एवं बंदरों का बहुत आतंक है। इससे कई हादसे भी हो चुके हैं और लोगों की जान पर बन आती है । इन समस्याओं को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक आवारा पशुओं पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार शहर में पतंग की दुकानों से घातक चाइनीज मांझा खुलेआम बिक्री किया जा रहा है और यह लोगों के हाथ — पैर और यहां तक की गले को काटकर लोगों की जान ले रहा है। पूर्व में कई लोगों की इस चाइनीज मांझा से कटकर जान जा भी चुकी है। इसलिए खतरनाक मांझे को तत्काल बंद कर दाेषियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाय। ज्ञापन में ग्राम ढिलावल के सामने रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज अथवा अन्डर पास बनाने की मांग की गई है ताकि शहर में लगने वाले जाम से निजात पायी जा सके । तर्क दिया गया है कि ऐसा होने से कासगंज, नवाबगंज की ठंडी सड़क, लाल दरवाजा, बस स्टैण्ट, आवास विकास तिराहा एवं कादरीगेट पर आये एवं शमशाबाद ब्लाकों से आने वाले लाेगाें काे फतेहगढ जिला मुख्यालय पर सीधा मार्ग मिल सकेगा। साथ ही कानपुर-बरेली- शाहजहाँपुर जाने वाले छोटे व भारी वाहनों का संचालन सुविधापूर्वक होता रहेगा । शहरवासियाें ने ज्ञापन में फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की सभी ट्रेनों को कम से कम दो मिनट के लिए रोके जाने की मांग की है।
