कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। ग्रामीण यात्रा को आसान बनाने और दूरदराज के क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई ग्रामीण जनता सेवा बस योजना का आगाज़ जिले में हो गया है। गुरुवार को बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने जिले की पहली ग्रामीण जनता सेवा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरखेड़ा से गजरौला मार्ग के लिए शुरू की गई यह बस प्रतिदिन पीलीभीत बरखेड़ा गजरौला पीलीभीत रूट पर कुल छह फेरे लगाएगी। इस नए रूट से बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों को सीधी और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। बस सेवा के तहत मार्ग में आने वाले कई कस्बों और बड़ी ग्राम पंचायतों पर निर्धारित स्टॉपेज बनाए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। बस संचालन शुरू होने से पहले विधिवत हवन-पूजन कर बस का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विधायक स्वामी प्रवक्तानंद स्वयं बस में सवार होकर पीलीभीत से बरखेड़ा होते हुए गजरौला तक पूरे मार्ग की यात्रा की। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर विधायक का स्वागत किया और मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस नई सुविधा के लिए धन्यवाद दिया। यात्रा के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से संवाद कर बताया कि मुख्यमंत्री की यह पहल ग्रामीण अंचलों में तेज़, सुरक्षित और सुलभ यातायात उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस बस सेवा का उपयोग करें, जिससे इसके और भी रूट विकसित किए जा सकें। इस अवसर पर रोडवेज एआरएम विपुल समेत विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पहली बार इस रूट पर सरकारी बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने विधायक और शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी।
