Search News

बीकेटी के रमगढ़ा गांव के बाग में बाघ होने का मचा हल्ला,लोगों में दहशत

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 3, 2024

 

बीकेटी,लखनऊ

लखनऊ जनपद के बख्शी का तालाब तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कठवारा के रमगढ़ा गांव में ग्रामीणों ने किसान राम किशोर तिवारी की बाग में बाघ के पग चिह्न देखे।उसके बाद से गांव के पास स्थित जंगल में बाघ होने का हल्ला आसपास मच गया और ग्रामीणों में दहशत मच गई।और इसके बाद यह जानकारी जब संबंधित अफसरों तक पहुंची तो सोमवार को वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंची और आसपास के जंगलों में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाकर बाघ की तलाश करती रही लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली,ग्रामीण महेश प्रसाद, शिवमोहन,वंशराज ने बताया कि पूरे गांव में बाघ को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं राजाराम, आकाश और कुछ अन्य लोगों ने बताया कि गौशाला के आस पास भी बाघ के पग चिह्न देखे गए हैं।वहीं डिप्टी रेंजर बीकेटी मनोज गौतम ने बताया कि रमगढ़ा गांव के पास बाग में बाघ होने की सूचना प्राप्त हुई थी मौक़े पर पहुंचकर टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया और पग चिन्हों की जांच की गई। लेकिन यहां बाघ के कोई निशान नहीं मिले।

Breaking News:

Recent News: