Search News

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर सेवाओं की गुणवत्ता का लिया जायजा

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 20, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बाल एवं महिला कल्याण विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण, कार्यालयी कार्यपद्धति तथा पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने केंद्र पर तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका से संवाद करते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों तक सेवाओं की पहुँच, तथा समयबद्ध वितरण की स्थिति जानी। स्थानीय महिलाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव मंत्री के समक्ष रखे, जिन पर उन्होंने विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता और पोषण मानकों की भी समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण दौरे में उनके साथ अपर मुख्य सचिव बाल एवं महिला कल्याण विभाग लीना जौहरी, आईसीडीएस की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: