एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
मलिहाबाद के सन्यायीबाग स्थित फ्लाईओवर पर हुई भीषण दुर्घटना
लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत सन्यायीबाग के पास शुक्रवार देर शाम एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड मिट्टी के डंपर यूपी 32 एमएन 9890 से एक बस यूपी 30 डीटी 2997 की भीषण टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बस चालक समेत करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया है। जिसमें बस चालक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। दरअसल, हरदोई जनपद के बेनीगंज थानाक्षेत्र निवासी मो. इस्माइल सपरिवार में लखनऊ मे चौथी में शामिल होने के लिए निजी बस से लखनऊ जा रहे थे। रात करीब 8:15 बजे मलिहाबाद के सन्यायीबाग के पास एनएचआई पर मिट्टी के कार्य में लगे तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से बस की ज़ोरदार भिड़न्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की भिंडत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक विनय कुमार और परिचालक नितिन फंसकर घायल हो गया। वहीं, बस में सवार मोहम्मद इस्माइल, फिरोज, सानिया, मुन्ना, नजमा फातिमा, जमील, मंतशा, दरक्शा समेत कई लोग जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व राहगीरों ने घायलों को बस से निकला। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुादिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इस दुर्घटना में बस चालक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।
बस में फंसा चालक विनय कुमार,हालत गंभीर।
परिचालक नितिन बस में फंसकर घायल।
बस में सवार घायल सवारी।👇