Search News

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ का सम्पन्न हुआ छठवां दीक्षांत समारोह

महर्षि यूनिवर्सिटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: November 28, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। आईआईएम रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कैंपस का छठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. संजीव मिश्रा कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार, निदेशक, इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमांड नेटवर्क बैंगलुरु रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा, सृजनात्मक सोच और अनुशासन का संगम ही एक मजबूत और समृद्ध भारत की नींव है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. भानु प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल उपाधि वितरण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की संपूर्ण यात्रा, मेहनत और सपनों का उत्सव है। रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश छिमवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के प्रत्येक आयाम में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है और विद्यार्थियों की सफलता ही संस्थान की वास्तविक उपलब्धि है। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। दीक्षांत समारोह में कुल 34 पीएचडी, 1257 पोस्ट ग्रेजुएट, 830 अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को उपाधियाँ तथा 334 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया गया। कुल 2455 विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया गया।

 पारंपरिक भारतीय संस्कृति पर आधारित शोभा यात्रा दीक्षांत समारोह की विशेष शोभा रही, जिसमें शामिल सभी लोग पारंपरिक भारतीय परिधान में सुसज्जित थे। प्रत्येक विद्यार्थी ने सिर पर पगड़ी और गले में पीला पटका धारण कर भारतीय परंपरा के गौरव को जीवंत किया। पूरा वातावरण अनुशासन, उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धि से भर गया था। इस अवसर पर कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. के. के. शुक्ला, डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजेश सिंह तथा विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, डिप्टी डीन और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: