संतोष यादव
कुंभ नगर प्रयागराज
महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रशासन और श्रद्धालुओं की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके चलते होटल और टेंट बुकिंग की प्रक्रिया भी तेज हो गई है, लेकिन आस्था के इस महापर्व को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। नामी होटलों और धर्मशालाओं की फर्जी वेबसाइट तैयार कर ठग बुकिंग के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं।
54 फर्जी वेबसाइटों के जाल में फंसे श्रद्धालु
अब तक की कार्रवाई में 54 फर्जी वेबसाइटों को बंद करवाया जा चुका है। हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि अभी भी कई अन्य फर्जी वेबसाइट सक्रिय हो सकती हैं। जिन्हें लेकर साइबर सेल सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है। महाकुंभ का आयोजन जनवरी 2025 से शुरू होगा, लेकिन अभी से श्रद्धालु अपनी यात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं। बुकिंग प्रक्रिया के इसी मौके का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं। ठगों ने बड़े होटलों की असली वेबसाइटों की हूबहू नकल कर फर्जी वेबसाइटें तैयार की हैं।
50 से अधिक संस्थानों के नाम पर ठगी
कान्हा श्याम होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि उनके होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से QR कोड स्कैन कराकर भुगतान कराया जा रहा है। जिसके बाद वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले गायब हो जाते हैं। साइबर पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। केवल एक होटल ही नहीं, बल्कि 50 से अधिक नामी होटलों और धर्मशालाओं की नकल करके ठगों ने फर्जी वेबसाइटें तैयार कर ली हैं। इन प्रतिष्ठानों में अजय इंटरनेशनल होटल और मारवाड़ी धर्मशाला जैसे नाम शामिल हैं।
पुलिस ने किया बयान जारी
साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 54 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया गया है, लेकिन हम सतर्कता के साथ अन्य फर्जी वेबसाइटों पर निगरानी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि बुकिंग के दौरान केवल आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से ही जानकारी लें।
सावधानी के लिए ये करें
ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुकिंग करें।
अनजान QR कोड या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
होटल या टेंट एजेंसी की बुकिंग से पहले फोन पर पुष्टि करें।
बुकिंग की प्रक्रिया के दौरान वेबसाइट की URL को ध्यान से चेक करें।