Search News

24 दिसम्बर को होगा अटल युवा महाकुंभ, 25 हजार लोगो की होगी उपस्थिति, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

अटल युवा महाकुंभ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 22, 2024

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती के उपलक्ष्य में 24 दिसम्बर को हज़रतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ होगा। जिसको लेकर शनिवार को विधायक डा नीरज बोरा ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें इस प्रेसवार्ता में उन्होने बताया कि कदम मिलाकर चलना होगा थीम पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शहर के स्कूलों द्वारा बैण्ड प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अटल केन्द्रित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार तथा अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित वृत्त चित्र का भी प्रसारण होगा। कार्यक्रम में लगभग 25000 लोगों की उपस्थिति रहेगी। जानकारी देते हुए अटल जन्मशती समारोह समिति के संयोजक एवं लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा बताया कि लखनऊ जिले के राजकीय और गैर सरकारी उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई है। देश के विकास एवं सुशासन में अटल जी का योगदान, संघर्ष एवं प्रेरणा से युक्त अटल जी का साहित्य तथा अटल जी का राष्ट्रवाद विषय पर हुई त्रिस्तरीय प्रतियोगिता क्रमशः विद्यालय, विकास खण्ड और जनपद स्तर पर सम्पन्न हुई हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही अटल जी पर केन्द्रित वृत्त चित्र का प्रसारण भी होगा। डा. बोरा ने बताया कि अटल जी महामानव थे। अटल जन्मशती के इस आयोजन में उस आयु वर्ग को लक्षित किया गया है जो अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के सपनों को साकार करने व उसे विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह के मुताबिक अटल जी लखनऊ के थे और पूरे विश्व में उनकी व्यापक प्रतिष्ठा थी। जन्मशती पर लखनऊ में होने वाले अनेक कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह आयोजन सबसे महत्वपूर्ण होगा जिसकी थीम उनकी प्रसिद्ध कविता कदम मिलाकर चलना होगा पर केंद्रित की गई है। 

 

मुख्य रूप से ये रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद

डा. बोरा ने बताया कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, सुधांशु त्रिवेदी, संजय सेठ, भाजपा महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, संजय राय, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, बृजबहादुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के साथ ही लखनऊ के समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी, जिसमें महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायकगण योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, ओ.पी. श्रीवास्तव, डा. राजेश्वर सिंह, जयदेवी कौशल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, इंजी. अवनीश सिंह, संतोष सिंह, पवन सिंह चौहान, उमेश द्विवेदी, रामचंद्र प्रधान, डा.लालजी निर्मल, भाजपा नेता नीरज सिंह, जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, उपविजेता पश्चिम अंजनी श्रीवास्तव, उपविजेता मध्य रजनीश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व स्कूल प्रबंधन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी।

Breaking News:

Recent News: