Search News

सेंट्रल बार एसोसिएशन के कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई प्रिया सिंह गंगवार

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 22, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में घमासान लड़ाई देखने को मिल रही है। अध्यक्ष सहित चार पदों पर 24 फरवरी को मतदान होगा उसी दिन प्रणाम घोषित होंगे।सभी प्रत्याशी अपना दमखम लगाकर चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं। कई पदों पर अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में न होने पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजेश शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर प्रिया सिंह गंगवार, रेहान खान, मोहम्मद बासिल उपाध्यक्ष प्रवर वर्ग पर समीर कौशल,पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर सौरभ सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रिया सिंह गंगवार के निर्विरोध निर्वाचित होने पर अधिवक्ता फरहीन खान,जूही खान,शिवानी राठौर,फरहीन खान सहित अन्य महिला एडवोकेट ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुबारकबाद पेश की है।उपरोक्त सभी पदाधिकारियो के निर्विरोध निर्वाचित होने पर साथी अधिवक्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Breaking News:

Recent News: