Search News

महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा : जेपी नड्डा

महाकुंभ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 22, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा है कि महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है। तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से यह यात्रा और भी शुभ होगी।

भाजपा अध्यक्ष कल से वाराणसी में हैं। वाराणसी से सीधे वह विमान द्वारा अपराह्न 01.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। इसके बाद वह संगम तट पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे।

Breaking News:

Recent News: