Search News

यूपी 112 के जागरूकता अभियान ने औरैया में बढ़ाई सुरक्षा चेतना

औरैया
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी 112 की ओर से संचालित “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” अभियान के तहत औरैया में नागरिकों को सुरक्षा सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस महानिदेशक यूपी 112 के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक औरैया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी यूपी 112 के कुशल पर्यवेक्षण में यह अभियान जिले के तीन प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया। अभियान की शुरुआत मुरादगंज चौराहा, थाना अजीतमल से हुई, जहां नुक्कड़ नाटक और संवाद के माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की जानकारी दी गई। टीम ने राहगीरों व स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर यूपी 112 की त्वरित सेवा, सुरक्षा व्यवस्था और सहायता प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। दूसरा चरण जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में आयोजित किया गया। यहां छात्रों, यात्रियों और राहगीरों को यूपी 112 की सेवाओं जैसे नाइट एस्कॉर्ट, ट्रैकिंग सिस्टम और स्मार्ट सुविधाओं के बारे में एलईडी वैन के माध्यम से जागरूक किया गया। लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मौके पर ही संबंधित ऐप भी डाउनलोड किया। अभियान का अंतिम चरण अछल्दा चौराहा, थाना फफूंद में हुआ, जहां टीम ने सड़क हादसों, छेड़छाड़, झगड़े व अन्य आपात स्थितियों में तुरंत 112 पर कॉल करने की सलाह दी। नुक्कड़ नाटक के जरिए सुरक्षा संदेशों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और यूपी 112 सेवाओं को उपयोगी बताते हुए भरोसा जताया।

Breaking News:

Recent News: