Search News

संभल हिंसा का एक साल : डीएम और एसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च, 2000 लोग पाबंद

संभल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना के एक वर्ष पूर्ण होने पर संभल प्रशासन सतर्क है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में किया फ्लैगमार्च किया। इसके अलावा जिला प्रशासन ने 2000 लोगों को पाबंद भी किया है। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान पिछले वर्ष 24 नवंबर को हिंसा की घटना हुई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इस घटना को आज एक वर्ष पूरा होने पर प्रशासन अलर्ट नजर आया और जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैगमार्च किया और लोगों में सुरक्षा की भावना का एक संदेश दिया। डीएम संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि आज फ्लैगमार्च निकालने का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जाग्रत करना तथा इस दौरान 19 मजिस्ट्रेट, आरआरएफ तथा 2 बटालियन पीएसी को तैनात किया गया है और 2000 लोगों को पावंद किया गया है। पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल शहर की सुरक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जिसमें ढाई सौ कैमरे लगे हैं जिससे नगर के कोने कोने पर निगाह रखी जा रही है।


 

Breaking News:

Recent News: