Search News

2nd नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप में अनुराग सिंह के नाबाद आतिशी शतक से सी आई डी टीम सेमी फाइनल में

2nd नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

सार ग्राउंड पर आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में अवीसा धारा टीम के कप्तान विवेक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शिवेंद्र शुक्ला के 22, शाहज़ेब रसल के 45और शैलेन्द्र सिंह के 47 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन बनाए , सी आई डी की टीम से राजेश दुबे ने 2, वाकिफ हुसैन ने 2 और रजनीकांत ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुराग सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और ताबड़तोड़ शतक बनाया और 60 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए और मनोज सिंह ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 41 रन बनाए । अनुराग सिंह को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2nd नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप 2025 के सेमी फाइनल मैच 6 और 7 दिसंबर को सार क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे और फाइनल मैच 14 दिसंबर को सेज ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इसी प्रतियोगिता में कैप ग्राउंड पर पी क्वार्टर फाइनल मैच में अनुपम सिंह धोनी की ताबड़तोड़ 12 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से खेली गई 49 रनों की पारी और जीशान के 41 और रजत सिंह के 35 रनों को मदद से रेजिंग बुल्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए जवाब में अवध स्ट्राइकर की टीम इतने बड़े लक्ष्य के सामने दबाव में बिखर गयी और सभी विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना पाई अवध स्ट्राइकर से अनुराग ने 45 अनुभव ने 22 और आमिर ने 26 रन बनाए, रेजिंग बुल्स के कप्तान केनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट,जावेद ने 3 और अरविंद मिश्रा ने 2 विकेट प्राप्त किए । रेजिंग बुल्स के मो जावेद को आलराउंड प्रदर्शन के लिए man of the match के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Breaking News:

Recent News: