Search News

Champions Trophy 2025 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की अगली सीरीज: सामने आया शेड्यूल और स्क्वाड

क्रिकेट
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: March 4, 2025

कैनविज टाइम्स,स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम 5 दिन के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले न्‍यूजीलैंड और फिर भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को हराया सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्‍तान टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम का एलान भी कर दिया है।

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को कप्‍तानी सौंपी गई है। इसके अलावा शादाब खान को उपकप्‍तान नियुक्ति किया गया है। टी20 सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होगी आर यह 26 मार्च तक खेली जाएगी। इसके बाद 29 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 3 वनडे खेले जाएंगे।

मोहम्मद रिजवान वनडे कप्तान बने रहेंगे, जबकि सलमान अली आगा 50 ओवर के मैचों के लिए उनके डिप्टी के रूप में काम करेंगे। T20I टीम में तीन अनकैप्ड प्‍लेयर्स को जगह दी गई हैं। इनमें अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली शामिल हैं। आकिफ जावेद और मोहम्मद अली दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। चारों खिलाड़ियों को चैंपियंस वनडे और टी-20 कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

 

Breaking News:

Recent News: