Search News

Cricket News ; Champions Trophy 2025 से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर ये क्‍या बोल गए क्रिस गेल? टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन पर भी बात की

क्रिकेट
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 11, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोका। इससे पहले रोहित के बल्‍ले में जंग लग गई थी।

ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित बुरी तरह फेल रहे थे। उन्‍होंने 3 टेस्‍ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन को देखते हुए रोहित खुद ही आखिरी टेस्‍ट नहीं खेले थे।

रोहित ने बनाए 119 रन

अब भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। इंग्‍लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।

गेल ने की रोहित की तारीफ

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर बात की। गेल ने कहा, "रोहित शर्मा एक वर्ल्‍ड क्‍लास प्‍लेयर हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई दोहरे शतक लगाए हैं। वह हिटमैन हैं और अब वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने हाल ही में एक शतक बनाया है। मुझे पता है कि उनके लिए टेस्ट सीरीज कठिन थी लेकिन अच्छे खिलाड़ी हमेशा उन्हें पीछे छोड़ देते हैं और आगे देखने की कोशिश करते हैं।"

Breaking News:

Recent News: