कैनविज टाइम्स, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 के एक धमाकेदार मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और टीम की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया।
शानदार जीत का सूत्रधार बना कप्तान
मैच के बाद गिल ने कहा, “जीत का रास्ता खुद बनाना होता है। हमने प्लान किया था कि आखिरी के तीन ओवरों में कम से कम 45 रन बनाएंगे और वही किया।” गिल ने 55 गेंदों में 90 रन ठोकते हुए टीम को 198/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
KKR नहीं कर पाई मुकाबला
जवाब में KKR की टीम 159/8 तक ही सिमट गई। रिंकू सिंह ने 47 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
मास्टर प्लान का खुलासा
गिल ने बताया कि टीम ने टारगेट रखा था कि डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाज़ी करनी है। “हम जानते थे कि पिच धीमी है, लेकिन सेट बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेल सकते हैं – हमने उसी पर काम किया,” गिल ने कहा।
इस जीत से गुजरात टाइटन्स ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।