डिजिटल डेस्क/ लखनऊ । फ्रांस के एक प्रकाशन ने हाल ही में प्रकाशित ओसीसीआरपी (ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें दावा किया गया है कि ओसीसीआरपी की रिपोर्ट तटस्थ नहीं है और इसे अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस की फंडिंग मिलती है। फ्रांस के अखबार की इस रिपोर्ट के आधार पर भाजपा ने विपक्ष पर विदेशी हस्तक्षेप को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और पूरे विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया और विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।
सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान कहा कि जब भी भारत की संसद का सत्र चल रहा होता है, तभी विदेशों से ऐसी रिपोर्ट सामने आती हैं, जो देश की छवि को नुकसान पहुँचाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक शक्ति बनकर उभरा है, तब से विदेशों की कई गतिविधियां भारत की व्यवस्था के आर्थिक, नैतिक और सामाजिक पहलुओं पर हमला कर रही हैं। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि फ्रांस के एक प्रकाशन ने ओसीसीआरपी पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमें यह बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट को विदेशी सरकारों द्वारा फंडिंग मिलती है, और इसमें जॉर्ज सोरोस का भी कनेक्शन है। इस रिपोर्ट का फोकस भारत पर भी है।
संसद मे देश की छवि खराब करने की करी जाती है कोशिश
भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि पिछले तीन वर्षों में ऐसा संयोग देखा गया है कि जब भी भारत की संसद का सत्र चल रहा होता है, तब कोई न कोई रिपोर्ट सामने आ जाती है, जो देश की छवि को खराब करने का काम करती है। उदाहरण के तौर पर, जब भारत के किसानों को लेकर रिपोर्ट आई थी, तब भी संसद सत्र चल रहा था, और इसी तरह पेगासस और हिंडनबर्ग रिपोर्ट भी लगभग उसी समय सामने आईं, जब संसद सत्र चल रहा था या शुरू होने वाला था। अब, बजट सत्र शुरू होने से पहले भारत के उद्योगों पर अमेरिकी अटॉर्नी की रिपोर्ट सामने आती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह महज संयोग है या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा है।
इसके अलावा, सुधांशु त्रिवेदी ने रूस के सरकार के बयान का हवाला देते हुए कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में रूस की सरकार ने साफ तौर पर कहा था कि भारत के चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश हो रही है। यह पहली बार हुआ था जब किसी सरकार ने देश के चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप की बात कही थी।
भाजपा सांसद का विपक्ष पर तंज
भाजपा सांसद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों के दिल में यह ख्वाब है कि वे भारत को झुका लेंगे, उन्हें चेतावनी दी कि भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश से किसी रिपोर्ट का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा और देश अपनी दिशा में मजबूती से बढ़ेगा।