Search News

RCB vs RR: आंकड़े झूठ नहीं बोलते — कोहली को रोकेंगे संदीप? जायसवाल का आ सकता है लगातार चौथा अर्धशतक!

स्पोर्ट्स
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 24, 2025

कैनविज टाइम्स, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुक़ाबला है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच। दोनों टीमों की नज़र प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर है, लेकिन इस मुकाबले में कुछ दिलचस्प व्यक्तिगत टकराव भी देखने को मिल सकते हैं।

कोहली बनाम संदीप शर्मा – पुराना हिसाब चुकता होगा?
विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और इस सीज़न में उन्होंने कई बार विपक्षी गेंदबाज़ों की नाक में दम किया है। लेकिन RR के पास है संदीप शर्मा – वही गेंदबाज़ जिन्होंने कोहली को IPL में 7 बार आउट किया है। आंकड़ों की मानें तो संदीप, कोहली के लिए ‘क्लोज़ काउंटर’ बनकर उभरे हैं। क्या आज भी वो विराट को जल्दी पवेलियन भेज पाएंगे?

जायसवाल की धमाकेदार फॉर्म – बनेगा नया रिकॉर्ड?
राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पिछले तीन मैचों में लगातार अर्धशतक ठोक चुके हैं। अगर आज भी उनका बल्ला चला तो वे लगातार 4 फिफ्टी लगाने वाले गिने-चुने भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे। उनके आक्रामक अंदाज़ से RCB की गेंदबाज़ी की असली परीक्षा होगी।

पिच रिपोर्ट और रणनीति
मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है, जहां रन बरसते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर की भूमिका बेहद अहम होगी। RCB को अपने डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार करना होगा, वहीं RR को मिडल ऑर्डर से बेहतर सपोर्ट चाहिए।

संभावित X-Factor खिलाड़ी:
    •    RCB: ग्लेन मैक्सवेल
    •    RR: ट्रेंट बोल्ट

Breaking News:

Recent News: