कैनविज टाइम्स,स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद 'X' पर पोस्ट कर 'मैन इन ब्लू' की तारीफ की। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को शमा मोहम्मद ने फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।
4 मार्च 2025 को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के बाद शमा मोहम्मद ने विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि वह फाइनल का इंतजार कर रही हैं।
Shama Mohamed ने Team India के कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ
दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के लिए बधाई। विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन बनाए और वह आईसीसी नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने उनको भी बधाई।
