बीकेटी,लखनऊ
इटौंजा थानांतर्गत थाने से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर इटौंजा के राजा कुंवर बीरेंद्र सिंह तथा इटौंजा नगर पंचायत के मौजूदा अध्यक्ष अवधेश अवस्थी उर्फ़ कमल अवस्थी के बीच जमीनी विवाद ने मंगलवार रात्रि को एक नया रूप ले लिया,जिसमें अवधेश अवस्थी पर सैकड़ो साथियों के साथ राजा की कोठी पर हमला और पथराव करने का आरोप लगा है,जिसको लेकर राजा कुंवर बीरेंद्र सिंह ने मौजूदा अध्यक्ष तथा 200अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध इटौंजा थाना पर लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इटौंजा कस्बे में राजा वीरेंद्र सिंह की लगभग दस हज़ार स्क्वायर फीट जमीन है,जिस पर दबंगई के बल पर मौजूदा चेयरमैन की तरफ़ से उस जमीन पर दुकानें बनवाई जा रही,जिसको लेकर राजा वीरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को इटौंजा थाना पर शिकायत भी किया था और मंगलवार को तहसीलदार ने मौक़े का स्थलीय निरीक्षण भी किया था,लेकिन आरोप है कि मंगलवार देर रात मौजूदा चेयरमैन ने लगभग अपने 200साथियों के साथ हथियार से लैस होकर पथराव कर कोठी के अंदर घुसने का प्रयास किया,वही पुलिस के आते ही आरोपी मौके से नौ दो ग्यारह हो लिए।वहीं दोनों पक्षों से हवाई फायरिंग भी किए जाने के आरोप लगे है।इस घटना को लेकर इटौंजा थानाप्रभारी मार्कण्डेय यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजा कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह की तरफ़ से कुछ लोगों के खिलाफ़ नामदर्ज तहरीर दी गई है,जांच की जा रही है,जांच के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।वही उन्होंने फायरिंग होने से इंकार किया है।