Search News

उत्तर मध्य रेलवे महिला हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक

पुरुष जिम्नास्टिक टीम ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 2, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित अंतर रेलवे प्रतियोगिताओं में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ। महाप्रबंधक उत्तर उपेंद्र चंद्र जोशी ने टीमों और खिलाड़ियों को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार, 22 से 28 मार्च तक एमसीएफ रायबरेली (यूपी) में आयोजित अंतर रेलवे महिला हॉकी चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने कांस्य पदक जीता। टीम की कोच नीलम और मैनेजर रचना चौरसिया थीं। गुरजीत कौर और निशा वारसी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी उत्तर मध्य रेलवे की महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में पिछली बार की चैम्पियन साउथ ईस्टर्न रेलवे को 5-3 से हराया।

साथ ही, 28 से 30 मार्च तक कोलकाता में आयोजित अंतर रेलवे जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने टीम चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम के कोच देवेंद्र झा और सहायक कोच देवेश थे। प्रतियोगिता में आदित्य सिंह राणा ने टूर्नामेंट के ऑल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट का पुरस्कार जीता, जबकि अंकुर शर्मा ने टूर्नामेंट के ऑल राउंड दूसरे बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब हासिल किया।

आदित्य सिंह राणा ने फ्लोर में रजत और रिंग्स में स्वर्ण पदक, आशीष कुमार ने फ्लोर में स्वर्ण, सिद्धार्थ वर्मा ने पॉमेल हॉर्स में गोल्ड और अंकुर शर्मा ने पैरेलल बार में रजत पदक प्राप्त किया।

इसके अलावा, 24 से 26 मार्च तक वाराणसी के बीएलडब्ल्यू में आयोजित इंटर रेलवे गोल्फ चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के अमित कुमार ने रजत पदक जीता, उनका स्कोर 36 होल में 4 अंडर था। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एसपी द्विवेदी, उपाध्यक्ष बीपी सिंह, महासचिव सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव- महाप्रबंधक अजय सिंह और संयुक्त सचिव डॉ. अमित मालवीय भी उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: