Search News

एसआईआर के लिए नायब तहसीलदार ने किया बूथों का निरीक्षण

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पीलीभीत। पूरनपुर नायाब तहसीलदार ने एस आई आर के स्कोर को बढ़ाने हेतु 100 से कम अपलोड किए गए बूथों का औचक निरीक्षण किया  इसमे सेहरा मऊ उत्तरी के बूथ संख्या 382 और 383 पर जाकर निरीक्षण किया और ऑन लाइन करने में जो समस्या आ रहीं थीं उसका खुद समाधान किया इस उपलक्ष्य में सुपर विजन  एव  संकुल प्रभारी हुकूम सिंह जी  सुबह से ही  बीएलओ के साथ सहयोग में साथ मे डटे रहे दोनों बूथ के भी और पंचायत कर्मी साथ मे थे जो समस्या आ रहीं थीं उनका समाधान किया गया और ऑनलाइन फॉर्म बढ़ाने को कहा इसी तरह सोंधा बागर,चतीपुर का भी निरीक्षण किया हैं।

Breaking News:

Recent News: