Search News

कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचलते हुए पिकअप को मारी टक्कर, 3 की मौत, कंटेनर चालक फरार

बिजनौर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में आज सुबह लगभग 6 बजे तेज रफ्तार कंटेनर बाइक को टक्कर मारते हुए पिकअप से भिड़ गया। इसके बाद बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों समेत तीन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे पर घटना की सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। हादसा सुबह करीब 6 बजे शेरकोट के मुबारकपुर कुंडे के पास हुआ। कंटेनर ने दोनों गाड़ियों बाइक और पिकअप में सामने से टक्कर मारी है। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक और पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गए। इस हादसे में बाइक सवार लखीमपुर खीरी के गांव बिछवी निवासी रंजीत और लाला की मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक फिरोज निवासी उत्तराखंड की भी मौके पर ही मौत हो गई। पिछले एक महीने में इस हाईवे पर अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

Breaking News:

Recent News: