Search News

कल्कि धाम में सात दिवसीय कल्कि कथा का आज से होगा शुभारंभ

संभल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के एंचौड़ा कम्बोह में स्थित कल्कि धाम में सात दिवसीय कल्कि कथा का आज से शुभारंभ आज से हाे रहा है। धाम में 1 से 7 दिसंबर तक सात दिवसीय श्री कल्कि कथा का आयोजन किया जा रहा है। जगद्‌गुरु रामभद्राचार्य इस कथा का गुणगान करेंगे। इस आयोजन में केंद्र सरकार से सुरक्षा प्राप्त वीआईपी मेहमानों के साथ-साथ प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। सोमवार को महायज्ञ में आहुति के साथ कथा का शुभारंभ होगा। उद्घाटन के समय महोत्सव स्थल पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। कथा में सुधांशु जी महाराज, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज, गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज, रविन्द्र पुरी जी महाराज, पद्म विभूषित सद्‌गुरु ब्रह्ममेशानंद जी महाराज, स्वामी बालकानंद जी महाराज, बाबा बलरामदास हठयोगी जी महाराज, स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज, ऋषिश्वरानंद जी महाराज, श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज शामिल होंगे। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि जिस तरह सदियों से राम कथा और कृष्ण कथा होती रही है, उसी परंपरा में अब पहली बार भगवान कल्कि की कथा होगी। पुराणों में भगवान का अंतिम अवतार कल्कि के रूप में संभल की पावन धरती पर होगा। वहीं देश के विभिन्न राज्यों राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से हजारों साधु-संत कथा श्रवण के लिए संभल पहुंच रहे हैं।

Breaking News:

Recent News: