Search News

किसानों को प्रोत्साहन : चना व मसूर के मिनी किट का निःशुल्क वितरण शुरू

मीरजापुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मीरजापुर जिले में रबी सीजन में दलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय कृषि बीज भंडार द्वारा किसानों के लिए चना और मसूर के मिनी किटों का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस पहल का मकसद किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराकर बेहतर उपज सुनिश्चित करना है। बीज भंडार के प्रभारी लालबहादुर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की योजना के तहत यह किट मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीज प्रभारी ने जानकारी दी कि कुल 25 किसानों के लिए चने के किट तथा 200 किसानों के लिए मसूर के मिनी किट प्राप्त हुए हैं। प्रत्येक किट में उन्नत श्रेणी का प्रमाणित बीज दिया गया है, जिससे किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि वितरण कार्य तेजी से चल रहा है और किसानों को उनके गांव के अनुसार बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिपराडाड, मसारी, नेवडिया घाट सहित आसपास के कई गांवों के किसानों को यह किट उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि से पहले बीज भंडार पहुंचकर अपने मिनी किट ले लें। विभाग के अनुसार वितरण की अंतिम तिथि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह है।

Breaking News:

Recent News: