कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बीकेटी,लखनऊ माँ चन्द्रिका देवी मन्दिर परिसर पर संयुक्त उद्योग व्यपार मण्डल की बैठक सोमवार को व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.के पाण्डेय जी की उपस्थित मे साथ ही मंदिर के समस्त दुकानदारो की मौजूदगी मे हुई जिसमे चर्चा का विषय दुकानदारों को उचित व्यवहार और ग्राहक का सम्मान एवं दुकानदार के सम्मान का विषय भी साझा किया गया साथ मे इस विषय पर भी चर्चा हुई कि यदि किसी भी दुकानदार को नाज़ायज़ रूप से किसी के भी द्वारा सताया व धमकाया गया तो" संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल "उसका पूरा सहयोग करने एवं हर संभव मदद करने का आस्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष "अंजनी कुमार पाण्डेय "एवं महामंत्री "राजकुमार गुप्ता "के द्वारा दिया गया। माँ चन्द्रिका देवी मंदिर इकाई संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में मन्दिर मण्डल अध्यक्ष "अंशुमान बाजपेई,मिडिया प्रभारी सर्वेश कुमार साहू,अजय प्रताप सिंह "राणा ",महेंद्र कश्यप,मुकेश कश्यप,श्री राम अशोक सिंह,राम सनेही रावत,बलबीर सैनी,मोहित सिंह व संयुक्त सचिव ललित निषाद एवं सभी दुकानदारों की उपस्थिति मे संपन्न हुई ।