कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। जनपद के विभिन्न मार्गों पर नो-पार्किंग एवं मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी वाहनों की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात विधि भूषण मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सुनगढ़ी एवं यातायात निरीक्षक द्वारा असम चौराहे से टाइगर चौराहे तक मार्ग के किनारे खड़े पाए गए 12 वाहनों के चालान किये गए, पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर तीन वाहनों के चालान किए गए तथा पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 6 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकार यातायात एवं एआरटीओ द्वारा इन मार्गाे के दोनों तरफ दुकान, वर्कशॉप इत्यादि संचालित कर रहे दुकान स्वामियों को चेतावनी दी गई कि अपनी दुकानों के आगे किसी प्रकार का वाहन खड़ा ना होने दें। ऐसा पाए जाने पर पुनः कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही अतिक्रमण किए जाने के अभियोग में दुकानदारों पर भी कार्यवाही कराई जाएगी। इस प्रकार आज पुलिस में परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में 21 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग के उपयोग में चालान की कार्रवाई की गई है।
