कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी फौज के जवान को ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाने की सूचना घर में आते ही कोहराम मच गया। परिजनो का हाल बेहाल है। जम्मू कश्मीर से सेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर गांव आ रहे हैं। क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी गोविंद यादव 32 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। इस समय उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में थी। 23 नवम्बर की शाम गोली लगने से वह शहीद हो गया। देर शाम परिजनों को घटना की जानकारी मिली। तब से परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है। गोविंद के एक बच्ची है। पत्नी व परिजनो का रोकर बुरा हाल है। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान अपने वाहन से पार्थिव शरीर लेकर गांव आ रहे हैं। उनके आने पर अंतिम संस्कार सम्पन्न होगा।
