Search News

जालौन पुलिस का ताबड़तोड़ ऐक्शन, बिहार के 4 बदमाशों से हुई मुठभेड़

उरई
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश की जालौन पुलिस का देर रात “ऑपरेशन क्लीन” के तहत ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है। पुलिस की बिहार के शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशों धर्मेंद्र कुमार और मोतीलाल के पैर में गोली लगी है। वही, 2 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बाद में मुठभेड़ के दौरान उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, घायलों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।कोंच कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बिहार से जुड़े एक शातिर गिरोह के 4 अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लूट की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। इस पर संयुक्त टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। इसी दौरान कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़-दिरावटी संपर्क मार्ग पर पुलिस ने जब संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रुकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में दो अपराधी धर्मेंद्र और मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जो बिहार राज्य के बेगूसराय के रहने वाले थे। पहली मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र के भैंड- दिरावटी मार्ग पर हुई थी, जहां एसओजी/ सर्विलांस व कोंच पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य दो साथी भाग निकले थे। फरार दो बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जिले भर में नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी दौरान देर रात कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध बदमाश कोंच रोड की ओर से जालौन की तरफ तेजी से भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली और सिरसा कलार पुलिस ने पावर हाउस के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बचने का प्रयास करते हुए कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से गिर पड़े।घायल बदमाशों की पहचान सुनील शाह और रोशन कुमार के रूप मे हुई जो जिला बेगूसराय (बिहार) के रहने वाले बताए गए हैं। ये बदमाशों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लूट व नकबजनी की वारदातों में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो पिट्ठ बैग, जेवर साफ करने के उपकरण और केमिकल शामिल हैं। इसके अलावा टप्पेबाजी और छिनैती से प्राप्त सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें दो अंगूठी, चार बिछुआ, दो जोड़ी बाला, एक मंगलसूत्र और एक मनचली शामिल हैं इसको भी बरामद किया गया हैं। बदमाशों का ये गिरोह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बनाकर आभूषण सफाई के बहाने लूटपाट की घटनाएँ करता था। जालौन एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए जगह नहीं है और पुलिस उनकी धर-पकड़ अभियान को तेज गति से जारी रखेगी। पुलिस टीम की सतर्कता व तत्परता से एक बड़े गिरोह के 4 सक्रिय अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
 

Breaking News:

Recent News: