Search News

जिंदा नौकर को ‘मुर्दा’ दिखाकर 50 लाख बीमा हड़पने की साजिश नाकाम, चिता पर रखी डमी से खुली पोल

हापुड़
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हापुड़ में एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां कमल सोमानी नामक व्यक्ति ने अपने जीवित नौकर को मृत दिखाकर बीमा के 50 लाख रुपये हड़पने की साजिश रची। उसने नौकर की जगह डमी का अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की, लेकिन पालिका कर्मचारियों और दाह संस्कार करने वालों की सतर्कता ने पूरी योजना को नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, जैसे ही चिता पर रखे गए शव को देखा गया, वहां मौजूद लोगों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत शोर मचाकर पूरे मामले की जानकारी दी। खुद को बचाने के प्रयास में आरोपी ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने असली शव की जगह डमी पकड़ा दी है। उसने पुलिस को अस्पताल के दस्तावेज दिखाकर नौकर की बीमारी और मृत्यु का नाटक भी किया। लेकिन जब पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली, तो उसमें दो और डमी बरामद हुईं। इससे पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने पूरी साजिश कबूल कर ली। आरोपी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान मिलने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर बीमा राशि निकालने की योजना बना रहा था। सूचना मिलने पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंचकर पूरे प्रकरण की गहन जांच के निर्देश दिए। पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जबकि नौकर की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही हैं।

Breaking News:

Recent News: