Search News

जिलाधिकारी की बैठक में गैरहाज़िर रहे कई थाना प्रभारी, मांगा गया स्पष्टीकरण

औरैया
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के औरैया में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को जूम मीटिंग के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथवार प्रगति की स्वयं निगरानी करें और जहां शिथिलता दिखे वहां मौके पर पहुंचकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि डुप्लीकेट मतदाता मैपिंग का कार्य निर्धारित अवधि में हर हाल में पूरा किया जाए। समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि पूर्व निर्देशों के बावजूद कई थाना प्रभारियों ने जूम मीटिंग में प्रतिभाग नहीं किया। केवल दिबियापुर, ऐरवाकटरा, कुदरकोट और अयाना के थाना प्रभारियों ने ही उपस्थित होकर समीक्षा में भाग लिया। अन्य थानाध्यक्षों की अनुपस्थिति को उन्होंने निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान क्रय केंद्रों का निरंतर निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, ताकि अधिकाधिक किसानों का धान खरीदा जा सके और उन्हें उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: