Search News

तहसील परिसर में लेखपाल संघ का धरना, एसआईआर कार्य के दबाव में लेखपाल की आत्महत्या पर रोष

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पीलीभीत। पूरनपुर तहसील परिसर में शुक्रवार सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने फत्तेपुर के लेखपाल स्वर्गीय सुधीर के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों और उपस्थित लेखपालों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा SIR के कार्य को 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इतने कम समय में यह कार्य पूरा करना अत्यंत कठिन है। इसके बावजूद लेखपालों के द्वारा दिन-रात मेहनत कर कार्य किया जा रहा है, फिर भी उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है। लेखपाल संघ ने कहा कि इसी मानसिक दबाव और उत्पीड़न के कारण फतेहपुर के लेखपाल सुधीर ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया, जिससे पूरे विभाग में आक्रोश व्याप्त है। तहसील अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी संजय कुमार सक्सेना और शिवराज द्वारा अनावश्यक दबाव डालकर सुधीर को आत्महत्या के लिए उकसाया गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई। धरने में शामिल लेखपाल अनिल चौधरी, कमल किशोर, सौरभ, गौस मोहम्मद, सतीश राणा, आशुतोष कुमार, वीरेंद्र यादव आदि लेखपालों ने मृतक की माता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने, SIR कार्य के दौरान लेखपालों पर अनावश्यक मानसिक व शारीरिक दबाव समाप्त करने, एक माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने तथा SIR की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: