Search News

नए आलू के शुरुआती ओर पुराने आलू के आखिर के भाव गिरने से किसान परेशान

फर्रुखाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक आलू पैदा करने वाले फर्रुखाबाद के किसान इस समय आलू पर छाई मंदी से बेजार है। नए आलू की कीमत कम होने से शीतगृहों में भंडारित पुराने आलू के भाव 600 रुपये प्रति कुंतल पहुंच गए है। एशिया प्रसिद्ध आलू मंडी सातनपुर में बुधवार को 500 पैकेट नया आलू आया। आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार उर्फ रिंकू वर्मा के अनुसार आज नए आलू की बिक्री 401 रुपये प्रति पैकेट से शुरू हुई। वहीं दूसरी तरफ शीतगृह एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गंगवार उर्फ सन्नू भैया के अनुसार शीतगृह में भंडारित पुराने आलू की बिक्री 600 रुपये प्रति कुंतल हुई है। 600 रुपये प्रति पैकेट बिकने वाले पुराने आलू के भाव गिर कर 300 रुपये प्रति पैकेट पहुंच गए है। इससे किसानों को शीतगृहों का किराया देना मुश्किल हो रहा है। नए और पुराने आलू के भाव गिरने से किसानों की नींद उड़ी हुई है। आलू किसान रावेंद्र सिंह बताते हैं कि नए आलू के भाव की शुरुआत औऱ पुराने आलू की आखिर के आलू के भाव किसानों को परेशान कर दिए हैं।
 

Breaking News:

Recent News: