Search News

नोएडा में मेदांता अस्पताल का 27 नवंबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

नोएडा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 27 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 50 में नवनिर्मित मेदांताक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह तथा गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में पहुंचकर कार्यक्रम के बारे में अस्पताल के प्रबंधन से जानकारी ली। वहां की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेते हुए अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी 27 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 50 स्थित नवनिर्मित मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। अभी तक इसका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर को मुख्यमंत्री सुबह के समय पहले गाजियाबाद आएंगे। वहां पर मेरठ रोड पर जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री का यहां पर करीब 1 घंटे का कार्यक्रम है। इस मामले को लेकर गाजियाबाद के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने जैन समाज के लोगों के साथ लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, तथा उन्होंने मुख्यमंत्री से समय मांगा था। मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन के दौरान भंगेल एलिवेटेड रोड का भी उद्घाटन हो सकता है लेकिन अभी इसका विधिवत कार्यक्रम नहीं आया है।

Breaking News:

Recent News: