संतोष यादव
मेजा, प्रयागराज । जहां एक तरफ सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का कार्य कर रही है वहीं देखा जाए तो विद्यालय के प्रधानाचार्य सहायक अध्यापकों की लापरवाही से नौनिहालों के साथ शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला यमुनापार के मेजा खास प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का है जहां नौनिहालो की प्रताड़ना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पढ़ाई की जगह नौनिहालों से आए दिन शिक्षकों द्वारा काम कराए जा रहे हैं।
एक बार फिर मेजा मे नौनिहालों से साफ सफाई व फावड़े से इंट साहित मिट्टी खुदाई का कार्य कराए जाने का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनकर रह गया है।
मेजा तहसील क्षेत्र के मेजा खास प्राथमिक विद्यालय मे गुरुवर की सुबह प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा द्वारा नौनिहालों से ईंट हटवाने एवं फावडे से मिट्टी खुदाई एवं समतलीकरण कराया जा रहा था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल होते ही अभिभावकों साहित शिक्षकों में खलबली मच गई। वायरल वीडियो मे साफ साफ देखा जा रहा है की नौनिहाल विद्यालय परिसर मे कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ नौनिहालों के हाथ मे फावड़ा भी साफ देखा जा रहा है।
इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले शख्स को मना किए जाने की बात भी सुनाई दे रही है।
ऐसी दशा मे बात सामने आती है की मेजा के तमाम विद्यालयों मे आए दिन ऐसे कामकाज नौनिहालो से कराए जा रहे है लेकिन अधिकारी कार्यवाही के नाम पर महज पल्ला झाड़ने मे मस्त हैं। कार्यवाही न होने के कारण ही शिक्षकों की मनमनी आए दिन देखने को मिल रही है। जिससे अभिभावकों मे आक्रोश व्याप्त है।