कैनवीज़ टाइम्स , डिजिटल डेस्क ।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय नौसेना को एक बड़ी सामरिक मजबूती मिलने जा रही है। 28 मई 2025 को भारत को रूस से स्टील्थ तकनीक से लैस अत्याधुनिक युद्धपोत ‘तमाल’ मिलने वाला है। यह युद्धपोत भारतीय नौसेना के लिए न केवल सामरिक दृष्टि से बल्कि तकनीकी रूप से भी बेहद अहम साबित होगा।‘तमाल’ युद्धपोत प्रोजेक्ट 1135.6 फ्रीगेट सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग के तहत तैयार किया गया है। इसे स्टील्थ तकनीक से लैस किया गया है, जिससे यह रडार की पकड़ में नहीं आता और दुश्मन के हमलों से बचा रह सकता है।
इस युद्धपोत को रूस के यंतर शिपयार्ड में तैयार किया गया है और इसमें आधुनिक हथियार प्रणाली, मिसाइल लॉन्चर, रडार और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम लगाए गए हैं। ‘तमाल’ की तैनाती से भारतीय नौसेना को हिंद महासागर और अरब सागर में निगरानी और प्रतिरोध की क्षमता में अभूतपूर्व बढ़त मिलेगी।
पाकिस्तान की ओर से हाल के महीनों में जिस प्रकार की गतिविधियाँ सामने आई हैं, उन्हें देखते हुए भारत की नौसैनिक तैयारियों को सशक्त बनाना बेहद जरूरी है। ऐसे में ‘तमाल’ युद्धपोत की तैनाती रणनीतिक रूप से एक बड़ा कदम माना जा रहा है। भारतीय नौसेना में इसकी आधिकारिक तैनाती समारोह 28 मई को आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने इस अवसर पर उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों और रूस के अधिकारियों की मौजूदगी की भी पुष्टि की है।