कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी अयाेध्या पहुंच गए हैं। वह यहां मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। रोड शो करते हुए श्रीराम मंदिर पहुंचेंगे। यहां मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि राम नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आज मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर भव्य ध्वजारोहण होगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो वैदिक मंत्रों की ध्वनि के बीच केसरिया रंग का विशेष ध्वज फहराएंगे।
