Search News

बांदा में सेवानिवृत्त एडीएम के घर से लाखाें की चाेरी, कामवाली पर आरोप

बांदा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त एडीएम के घर से लाखों रुपये की चोरी की वारदात सामने आयी है। चोरी का आरोप घर में पार्ट-टाइम काम करने वाली महिला पर लगाते हुए गृह स्वामी ने रविवार देर रात काे कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एमआईजी, सी-पांच इंदिरा नगर निवासी विष्णु उर्फ वसुधा श्रीवास्तव जो अपने पति एपी श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त एडीएम) और दो बेटियों के साथ रहती हैं। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके घर पर कंचनपुरवा निवासी कलावती सविता सुबह-शाम पार्ट टाइम घरेलू काम करने आती थी। वहीं, बड़ोखर खुर्द निवासी कल्लू पूरा दिन घर के काम में सहयोग करता है। कल्लू पर कभी कोई संदेह नहीं हुआ, लेकिन कलावती के खिलाफ पहले भी छोटे-मोटे चोरी के प्रकरण सामने आते रहे थे। गृहस्वमी ने बताया कि दीपावली पर उन्होंने सोने की तीन चैन, एक सोने का गणेश पेंडेंट, एक सोने की अंगूठी और एक डायमंड मढ़ा सहित कई जेवर एक लाल रंग के छोटे पर्स में रखकर कपड़ों की अलमारी में रखे थे। भाई दूज तक कलावती घर आती रही, लेकिन इसके बाद उसने अचानक काम पर आना बंद कर दिया। संदेह होने पर जब अलमारी जांची गई तो लाल पर्स और सारे जेवर गायब मिले। फोन करने पर कलावती ने बीमारी का बहाना बनाकर आने से इनकार कर दिया। कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद भी जब वह नहीं आई तो परिवार ने घर के सभी हिस्सों की पूरी तलाशी ली, लेकिन पर्स नहीं मिला। पड़ोस में जानकारी करने पर पता चला कि कलावती दीपावली के बाद बिल्कुल बीमार नहीं थी और रोज अन्य घरों में काम करने जाती रही। उन्हें आशंका है कि 50 ग्राम के करीब सोने-चांदी और डायमंड के जेवर चोरी कलावती ने ही की है। इस मामले में उसके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने सोमवार को बताया कि रिटायर्ड एडीएम के घर लाखों की चोरी की तहरीर मिली है। चोरी का आरोप कामवाली पर लगा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: