Search News

बाराबंकी में भीषण सड़क दुर्घटना: ट्रेलर ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, एक महिला सहित 18 की मौत

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: July 28, 2021

डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. इधर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस ने तेज रफ्तार ट्रेलर को टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रही एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई। 10 घायलों में से 23 की हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

 ओवरलोडिंग के कारण बस का एक्सल टूट गया

हादसा बाराबंकी के रामसनही घाट थाना क्षेत्र में हुआ. बस में 150 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि एक अन्य क्षतिग्रस्त बस के यात्री भी उसमें सवार हो गए। ओवरलोडिंग के कारण बस का एक्सल टूट गया। इसे ठीक करने के लिए चालक ने हाइवे पर कल्याणी नदी पुल पर बस खड़ी कर दी। यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और आसपास लेट गए। रात 11.30 बजे लखनऊ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी।

 बारिश के कारण बचाव की समस्या

चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रामस्नेहीघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

 ट्रेलर चालक फरार

हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे करीब पांच किमी का जाम लग गया। पीड़ितों के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामही और सुपाल समेत विभिन्न जिलों के रहने वाले थे. ये सभी धान लगाने के लिए अपने गांव लौट रहे थे।

 

दुर्घटना का प्राथमिक कारण कम दृश्यता था-एडीजी

लखनऊ जोन के एडीजी एसएन सबत भी बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे से बस पुल पर खड़ी थी। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है।

Breaking News:

Recent News: