कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। महिला कल्याण विभाग की सजगता से आज एक नाबालिक बालिका को बालिका वधू बनने से रोका गया। थाना जहानाबाद क्षेत्र एक गांव में बाल विवाह होने की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर प्राप्त हुई थी। शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी निर्देश पर मीनाक्षी पाठक संरक्षण अधिकारी, निर्वान सिंह परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन एवं मृदुला शर्मा मनोसामाजिक परामर्शदाता एवं थाना ए0एच0टी0 प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह मय थाना जहानाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल कि, तो ज्ञात हुआ कि बालिका का विवाह 30 नवंबर को थाना गजरौला क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के साथ होना प्रस्तावित था, बालिका के हाथों में मेहदी लग चुकी थी तथा घर शादी की तैयारी चल रही थी। टीम को देखते ही उपस्थित लोगों में खलवाली मच गई, टीम द्वारा बालिका के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देते हुए तत्काल बालिका का विवाह रोकने के निर्देश दिए तथा परिजनों को बालिका की आयु के संबंध में दस्तावेज की उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बालिका को सोमवार को अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
