Search News

बेटी के शादी के तैयारियों में जुटे होटल कर्मी की सड़क हादसे में मौत,परिजनों में कोहराम

वाराणसी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी पीएसी आवास के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार होटल कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, इमलिया घाट, फुलवरिया निवासी राजेश गोंड शहर के एक होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। राजेश की बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की शादी आगामी 25 नवम्बर को होनी थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार तड़के वे रोज की तरह स्कूटी से ड्यूटी पर निकल रहे थे। इसी दौरान डीआईजी पीएसी आवास के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उनकी पत्नी शीला, बेटियाँ अंजली और मिनी मौके पर पहुँचीं। पति का शव देखकर शीला बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों के विलाप को देख थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने स्वयं आगे बढ़कर परिवार को संभाला और उन्हें ढांढस बंधाया। महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय ने अंजली को गोद में लेकर पानी के छींटे मारे और सम्भाला। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए आस-पास के मकानों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 

Breaking News:

Recent News: